दो समुदाय में हिंसा के बाद स्थिति सामान्य

मऊ, 16 नवंबर (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को घोसी थाना क्षेत्र के बड़ागांव में हुई हिंसक घटना के बाद शनिवार को पूरे इलाके में रोज की तरह सामान्य स्थिति बरकार है। चाकू के हमले में घायल युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में पुलिस व पीएससी के जवानों को तैनात कर दिया। जिला प्रशासन लगातार अफवाहों पर ध्यान न देने का संदेश मीडिया में दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुबन मोड के पास बड़ागांव के पास दो समुदाय के युवक की गाड़ी आपस में टकरा गई उसके बाद दोनों युवकों में विवाद छिड़ गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आक्रोशित उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया और पुलिस की कई गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक इलामारण ने बताया कि अफवाहों की वजह से लोग इकट्ठा हो गए थे और उत्तेजित होकर जमकर पत्थरबाजी व तोड़फोड़ की। अभी स्थिति एकदम सामान्य है घायल का इलाज वाराणसी बीएचयू अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक घायल ठीक स्थिति में है । मऊ के सीएमओ डॉ. राहुल सिंह रात भर वाराणसी में अपने देखरेख में इलाज करवा रहे हैं। पुलिस की सोशल मीडिया टीम अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ इनपुट जुटा रही है। घायल सुकू राजभर की माँ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र

   

सम्बंधित खबर