तेलंगाना : अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सब्जी बेचने वालाें को कुचला, छह की माैत व 20 घायल

हैदराबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। रंगरेडी जिले में हैदराबाद-बीजापुर मार्ग पर चेवेल्ला मंडल के अलुरु गेट पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लाेगाें की माैत हाे गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया गया है।दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार जिले में हैदराबाद-बीजापुर मार्ग पर चेवेल्ला अलुरु गेट पर सड़क के किनारे तमाम लाेग सब्जी बेच रहे थे।उसी समय एक ट्रक अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदाराें को कुचलते हुए एक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों कर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे के तुरंत बाद लॉरी चालक दुर्घटनास्थल पर लॉरी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ए रेवंथ रेड्डी ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर