एम्स से जनता को लाभ, कांग्रेस को हो रही परेशानी: बिंदल

शिमला, 12 मार्च (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एम्स बिलासपुर के माध्यम से प्रदेश की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी इससे आहत दिख रही है। उन्होंने कहा कि एम्स जैसी विश्वविख्यात संस्था से हिमाचल प्रदेश की आधी से ज्यादा आबादी को लाभ मिल रहा है परंतु कांग्रेस को यह हजम नहीं हो रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस को जनता की भलाई से इतनी परेशानी क्यों हो रही है?

नड्डा के प्रयासों से एम्स को लगातार मिल रही सुविधाएं

डॉ. बिंदल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा लगातार अपने मंत्रालय के माध्यम से एम्स को नई सौगातें दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि एम्स बिलासपुर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से एक सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभर रहा है। अभी तक 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यह संस्थान एक मॉडल चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एम्स जैसी संस्था पर कांग्रेस अगर उंगली उठाएगी, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश में तालाबंदी जैसा माहौल बन गया है, क्या एम्स भी उनकी इस नीति के निशाने पर है? कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर एम्स को लेकर अनर्गल प्रचार कर रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है।

पीईटी स्कैन सुविधा से मरीजों को राहत

डॉ. बिंदल ने बिलासपुर में एक मरीज का उदाहरण देते हुए कहा कि एक महिला तीन महीने से पीईटी स्कैन की तिथि का इंतजार कर रही थी। उसे टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, लेकिन वहां सुविधा न होने के कारण उसे चंडीगढ़ के निजी अस्पतालों में भारी खर्च कर जांच करवानी पड़ती। लेकिन जैसे ही नड्डा जी ने पीईटी स्कैन का उद्घाटन किया, उसी दिन उस महिला का इलाज शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि एम्स को आगे बढ़ाने में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विधायक रणधीर शर्मा और त्रिलोक जम्वाल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर