किशनगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू,, 3 मई (हि.स.)। बांडीपोरा प्रशासन ने किशनगंगा नदी और उससे सटे जलाशयों में जलस्तर में संभावित वृद्धि को देखते हुए आम जनता और पर्यटकों के लिए एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है। गर्मियों के मौसम में बर्फबारी और बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव तेज़ हो गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि आने वाले दिनों में नदी और जलाशय में जलस्तर काफी बढ़ सकता है। अधिकारियों ने आगाह किया है कि यदि जल प्रवाह अत्यधिक बढ़ा, तो स्पिलवे गेट्स से पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में खतरा उत्पन्न हो सकता है। जल छोड़ने से पहले चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे। एडवाइजरी में लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया है। नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों और आसपास घूमने आने वाले पर्यटकों को विशेष रूप से आगाह किया गया है कि वे जलधाराओं के पास जाने से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर