डबल इंजन की सरकार से सभी वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर : सूर्य प्रताप शाही
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

देवरिया, 8 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद देवरिया में राजकीय आईटीआई परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 281 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया, जिनमें 272 हिंदू एवं 9 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
कृषि मंत्री शाही ने नवविवाहित दंपतयों को शुभकामना देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के जीवन मे खुशियां ला रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में इस योजना का प्रारंभ किया था। तबसे अब तक पूरे प्रदेश में 6 लाख से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न किया जा चुका है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार से सभी वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिल रहा है।
सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब बेटियों के विवाह बड़े धूमधाम से हो रहे हैं। इस सामूहिक विवाह में मंत्री, विधायक, डीएम, एसपी सहित कई बड़े अधिकारी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेटियों के अभिभावक की भूमिका में हैं। इसलिए गरीबों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
इस मौके पर रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया, भाटपाररानी के विधायक सभाकुँवर, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर कुल 51,000 रुपये व्यय किए गए। इसमें 35,000 रुपये की धनराशि सीधे विवाहित कन्या के बैंक खाते में अंतरित की गई। 10,000 रुपये की गृहस्थी सामग्री, वस्त्र एवं आभूषण प्रदान किए गए। जबकि 6,000 रुपये का व्यय भोजन, टेंट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक