मूवमेंट कल्कि के कार्यालय पर सुनियोजित हमले का लगाया आरोप
- Neha Gupta
- Jun 26, 2025

जम्मू, 26 जून । धर्म, सामाजिक न्याय और गौ रक्षा के लिए समर्पित संगठन ‘मूवमेंट कल्कि’ के ओल्ड बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर कल दोपहर एक सुनियोजित और कायराना हमला हुआ। हमले के दौरान संगठन के कोर कमेटी सदस्य संजीव दुबे को निशाना बनाकर उनकी हत्या का प्रयास किया गया। संगठन ने इस हमले को लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र करार देते हुए प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
हमला उस समय हुआ जब मूवमेंट कल्कि के कार्यकर्ता ‘जन चेतना और जन जागरण अभियान’ के तहत डोर-टू-डोर और भाईचारा संपर्क कार्यक्रम चला रहे थे। संगठन का आरोप है कि यह हमला असामाजिक तत्वों द्वारा सोच-समझकर किया गया ताकि संगठन की आवाज को दबाया जा सके। संगठन ने कुछ समय पहले ही डीआईजी जम्मू को एक ज्ञापन सौंप कर संभावित खतरे से अवगत कराया था। संगठन का दावा है कि कल की यह घटना उनकी चेतावनी को सच साबित करती है और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।
आपात बैठक में मूवमेंट कल्कि ने प्रशासन से चार मुख्य मांगें रखीं कि इस हमले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच की जाए, संजीव दुबे पर हमला करने वालों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी हो, मूवमेंट कल्कि के कार्यालय और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, षड्यंत्र में शामिल सभी तत्वों को बेनकाब कर समाज के सामने लाया जाए। संगठन ने दोहराया कि वह अन्याय और अधर्म के खिलाफ आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेगा, चाहे हमलावर कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों।



