स्कूल देर से खुलने का आरोप, गेट के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन

कूचबिहार, 25 मार्च (हि. स.)। समय पर स्कूल नहीं खुलने पर अभिभावकों ने मंगलवार सुबह स्कूल के बाहर शिक्षक को रोककर प्रदर्शन किया। घटना मेखलीगंज नगर पालिका के मेखलीगंज टाउन उत्तरपाड़ा कालीपाड़ा पंचम योजना प्राथमिक विद्यालय की है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह दस बजे से ही छात्र-छात्राएं स्कूल आने लगे थे। घंटों स्कूल का गेट नहीं खुलने से छात्र-छात्राएं परेशान हो गए। इसकी खबर अभिभावकों तक पहुंची तो वे स्कूल के सामने जमा हो गए। करीब 11 बजे एक शिक्षिका आई तो अभिभावकों ने उन्हें स्कूल में घुसने से रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में प्रधानाध्यापक के आने पर विद्यालय का गेट खोला गया।

अभिभावक सोनाली विश्वास ने कहा कि स्कूल का गेट समय पर रोजाना नहीं खुलता है। जिससे कुछ बच्चे दीवारों पर चढ़ रहे हैं, कुछ दुकानों पर जा रहे हैं, कुछ सड़क पर खड़े हैं। कभी भी बच्चे हादसे का शिकार हो सकते है। बच्चे दस बजे और 11 बजे के बाद शिक्षक स्कूल आ रहे है। हम चाहते हैं कि स्कूल नियमों का पालन किया जाये। हालांकि स्कूल की प्रधान शिक्षिका मालिन राय ने कहा कि अभिभावकों का आरोप बेबुनियाद है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर