
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 15 मार्च को एक 43 वर्षीय महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 233 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने रविवार को बताया कि हेडकांस्टेबल संजीव, हरकेश और कांस्टेबल कामिनी इलाके में गश्त पर थी। गश्त के दौरान करीब रात 9 बजे वह एच 1 ब्लॉक, मदनगिरी के पास पहुंचे। जहां उन्होंने एक महिला को संदिग्ध हालत में देखा और उसे तलाशी के लिए रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर वह तेजी से चलने लगी। पुलिस टीम उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी में महिला के पास बैग से 233 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी