काशी तमिल संगमम विशेष रेलगाड़ियों के संचालन में संशोधन
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/0edf49df2720a1457065294e760cd80c_1705830188.jpg)
प्रयागराज, 07 फरवरी (हि.स.)। रेल प्रशासन ने पूर्व सूचित काशी तमिल संगमम विशेष रेलगाड़ियों की संचालन तिथि एवं समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने दी।
संशोधन के मुताबिक गाड़ी 06193-06194 डॉ. एम.जी रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल- बनारस-पुरैच्ची तलैवर डॉ. एम.जी रामचंद्रन वाया गुदुर, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, बधारी कलां होकर चलेगी। गाड़ी संरचना में एसी तृतीय 6, इकॉनमी कोच 8, स्लीपर 2, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित 18 कोच होंगे। डॉ. एम.जी रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल से 13 फरवरी को 1 फेरा तथा बनारस से 18 फरवरी को 1 फेरा लेगी। ठहराव के स्टेशन-नेल्लूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होंगे।
2. गाड़ी 06195-96 कन्याकुमारी-बनारस वाया मदुरई, तिरुचिरापल्ली, विल्लुपुरम, चेन्नई एमगोर, विजयवाड़ा, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, बधारी कलां गाड़ी संरचनाःएसी द्वितीय-1, एसी तृतीय-5, इकॉनमी कोच-2, स्लीपर-8, एसएलआर-1, एसएलआरडी-1 सहित 18 कोच होंगे। कन्याकुमारी से 13 फरवरी तथा बनारस से 19 फरवरी को 1-1 फेरा लेगी। ठहराव के स्टेशन कन्याकुमारी, नागरकोविल, वल्लियूर, तिरुनेलवेल्ली, कोविलपट्टी, सात्तूर, विरुदुनगर, मदुरई, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, तंजावूर, कुंभकोणम, मयिलाडूनुरे, चिदंबरम, कुड्डालोर पोर्ट, विल्लुपुरम, मेलमरुवथुर, चेंगलपट्टू, तांबरम, चेन्नई एग्मोर, गुडूर, नेल्लूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होंगे।
3. गाड़ी 06187-88 कोयंबटूर-बनारस-कोयंबटूर वाया इरोड, टिनिच, पेरम्बूर, गुडूर, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, बधारी कला।ं गाड़ी संरचना में एसी तृतीय-6, इकॉनमी कोच-3, स्लीपर-7, एसएलआरडी-1, एसएलआर-1 सहित 18 कोच होंगे। कोयंबटूर से 16 फरवरी तथा बनारस से 21 फरवरी को 1-1 फेरा लेगी। ठहराव के स्टेशन-तिरुप्पूर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्ट, काटपडी, अरक्कोणम, तिरुवल्लूर, पेरम्बूर, नेल्लूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होंगे।
4. गाड़ी 06163-64 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी वाया मदुरई, तिरुचिरापल्ली, विल्लुपुरम, चेन्नई एमगोर, गुडूर, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, बधारी कलां। गाड़ी संरचना में एसी द्वितीय-1, एसी तृतीय-8, स्लीपर-7, एसएलआरडी-1, एसएलआर-1 सहित 18 कोच होंगे। कन्याकुमारी से 17 फरवरी तथा बनारस से 23 फरवरी को 1-1 फेरा लेगी। ठहराव के स्टेशन-नागरकोविल, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सतुर, विरुदुनगर, मदुरई, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, श्रीरंगम, वृद्धाचलम, विल्लुपुरम, मेलमरुवथुर, चेंगलपट्टू, तांबरम, चेन्नई एमगोर, गुडूर, नेल्लूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, कोंडापल्ली, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर , नागपुर, जुहारपुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होंगे।
5. गाड़ी सं.06153-54 डॉ. एम.जी. रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल-बनारस-डॉ. एम.जी. रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल वाया गुडूर, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, बधारी कला। गाड़ी संरचना में एसएलआर-1, एसएलआरडी-1, सामान्य-2, स्लीपर-4, इकॉनमी कोच-3, एसी तृतीय-5, एसी द्वितीय-2 सहित 18 कोच होंगे। डॉ. एम.जी. रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल से 19 फरवरी तथा बनारस से 24 फरवरी को 1-1 फेरा लेगी। ठहराव के स्टेशन-नेल्लूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी,जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र