झुग्गियों में लगी आग, काेई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। रोहिणी सेक्टर-़18 स्थित झुग्गियों में सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थनीय पुलिस के अलावा दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में करीब 20 झुग्गी जलकर नष्ट हो गयी हैं। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शुक्रवार सुबह करीब 6.23 बजे रोहिणी सेक्टर-़18 स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलक र्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार घटना में 20 झुग्गियां जली हैं। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर