आईएएस संतोष वर्मा के बयान पर ब्राह्मण महासभा में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

जौनपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष रत्नाकर चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सदस्यों ने गुरुवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित एक पत्र सौंपा है। जिसमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के एक विवादित बयान काे सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रति भारी रोष पैदा करने वाला बताया गया है।

संगठन के अनुसार, आईएएस संतोष वर्मा ने महिलाओं को लेकर जो अपमानजनक टिप्पणी की है, वह न केवल असंवेदनशील है बल्कि समाज को बांटने वाली मानसिकता को भी दर्शाती है। इस बयान को लेकर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए महासभा ने आईएएस वर्मा की टिप्पणी को 'तुच्छ मानसिकता की पराकाष्ठा' बताया है।

महासभा ने अपने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही, उनके खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष रत्नाकर चौबे का कहना है कि आईएएस समीर वर्मा पर कार्रवाई से ब्राह्मण समाज पर इस तरह की टिप्पणी करने वालों को सबक मिलेगा।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर