जंगपुरा विधानसभा अध्यक्ष महताब खान आआपा में शामिल

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा विधानसभा अध्यक्ष महताब खान राजा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल हुए। आआपा के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि महताब खान अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर आआपा में शामिल हुए हैं। इनके आने से यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस के समर्थक भी अपना सारा वोट आआपा को देने जा रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि महताब खान राजा का कहना है कि दिल्ली के कामकाज और तरक्की को आगे बढ़ाने के लिए हम सब का इकट्ठा होकर चुनाव लड़ना जरूरी है। ताकि लड़ाने, बांटने, झगड़ा और गाली गलौज करने वाली ताकतें ना जीतें। कुछ लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति होती है।

वह अपने संबंधों और परंपराओं के कारण कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं। लेकिन महताब खान राजा के आआपा में आने से उन्हें भी संदेश जाएगा कि वोट सही जगह देना है, वोट बर्बाद नहीं करना है।

महताब खान राजा ने कहा कि आआपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो दिल्ली को तरक्की दे सकती है और सभी को साथ लेकर चल सकती है। उन्होंने कहा कि आआपा सबके लिए सोचती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर