अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप-2025 के टीम का चयन शनिवार को

मुरादाबाद, 04 अप्रैल (हि.स.)। ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने शुक्रवार को बताया कि 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कानपुर में अंडर-20 पुरुष अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया जाना है जिसमें प्रदेश के सभी 18 मण्डलों की टीमें प्रीतिभाग करेंगी। इस प्रतियोगिता हेतु मुरादाबाद मण्डल की टीम का चयन 5 अप्रैल (शनिवार) दोपहर 2 बजे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जायेगा, उक्त प्रीतियोगिता में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है जिसकी आयु 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2008 के मध्य की हो तथा जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम, नगर पंचायत द्वारा जन्म के एक वर्ष के भीतर जारी किया गया हो,उक्त प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है जो आपने मण्डल से अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन से पंजीकृत हो। अधिक जानकारी के लिए सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा, व सुरेंदर पाल सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर