लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने बजट को बताया बूस्टर शॉट बजट 



नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)।

भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस पर अपने शासन के दौरान देश के बजाय एक परिवार को महत्व देने का आरोप लगाया और कहा कि पिछली यूपीए सरकार के दौरान देश 'घोटाला भारत' था, जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सक्षम भारत' बन गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान देश में 'टैक्स आतंकवाद' था, लेकिन आज मोदी सरकार ने पहली बार 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करके करोड़ों मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि लेकिन विपक्ष को न तो मध्यम वर्ग की चिंता है और न ही गरीबों की, इसलिए वह इन घोषणाओं से खुश नहीं है।

ठाकुर ने कहा कि यह 'बूस्टर शॉट बजट' है। अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों का भी उल्लेख किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा समेत लगातार छठे चुनाव में राजधानी में कांग्रेस शून्य पर सिमट गई है।

भाजपा के सांसद दिलीप सैकिया ने सरकार से पड़ोसी देश से बात करने और चीन को ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध बनाने से रोकने का आग्रह किया और दावा किया कि इससे भारत, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में आपदाओं का खतरा है।

द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने केंद्रीय बजट को देश के आम लोगों के लिए भेदभावपूर्ण और अन्यायपूर्ण करार दिया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक कथित पुराने बयान का हवाला देते हुए पूछा कि क्या वह अब इस्तीफा दे देंगी। लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए मारन ने यह भी कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के एक छोटे से हिस्से को आयकर में राहत दी गई लेकिन देश की बड़ी आबादी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर