अपर्णा यादव ने मौलाना खालिद रशीद से की मुलाकात कर ईद की अग्रिम बधाई दी
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

लखनऊ, 28 मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात कर ईद की अग्रिम बधाई दी है।
ऐशबाग स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया पहुंचने पर अपर्णा यादव का मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने स्वागत किया। मौलाना ने ईद के अवसर पर अपर्णा यादव को सेवइयां खाने के लिए आमंत्रित किया। अपर्णा यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रमजान के पवित्र पावन माह में अलविदा और आने वाली ईद की बधाई दे रही हूं। मुस्लिम समाज को ईद की अग्रिम बधाई है। ईद को सौहार्द के साथ मनाएं।
इससे पहले अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मासिक बैठक में सभी धर्म की महिलाओं के हित की रक्षा हेतु कठोर कानून की वकालत की। बैठक में महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह के समक्ष अपर्णा यादव ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र