ढाका, 20 जनवरी (हि.स.)। म्यांमार के विद्रोही गुट अराकान आर्मी ने तीनों मालवाहक जहाजों को सोमवार सुबह 10 बजे छोड़ दिया। अराकान आर्मी ने म्यांमार के यांगून से बांग्लादेश के टेकनाफ भूमि बंदरगाह आ रहे इन जहाजों को गुरुवार दोपहर तलाशी के बहाने रोक लिया था। इन जहाजों में 50,000 हजार बैग हैं। इनमें सूखी मछली, सुपारी, कॉफी और अन्य सामान है। अराकान आर्मी ने इन्हें नेफ नदी के मुहाने पर घेर लिया था।
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, टेकनाफ लैंड पोर्ट के यूनाइटेड लैंड पोर्ट के प्रबंधक सैयद मोहम्मद अनवर हुसैन ने अराकान आर्मी के कब्जे से दो जहाजों की रिहाई की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एक पहले ही बंदरगाह पहुंच चुका है। आज छोड़ गए दोनों जहाज नैख्योंगदिया में नफ नदी सीमा से टेकनाफ भूमि बंदरगाह की ओर बढ़ गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद