हिसार  के राजकीय महिला कॉलेज में नेशनल यूथ डे के उपलक्ष में गतिविधियों का आयोजन

हिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में रेड रिबन और

रेडक्रॉस की ओर से नेशनल यूथ डे फोर्टनाइट कैंपेन ऑन एचआईवी एड्स के उपलक्ष में विभिन्न

गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य एड्स जैसे गंभीर विषय पर

जागरूकता फैलाना और युवाओं को इसके प्रति संवेदनशील बनाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने रैली का

उद्घाटन करके किया। प्राचार्य ने सभी छात्राओं को एड्स के प्रति समाज में जागरूकता

फैलाने और समाज को नशा मुक्ति करने के बारे में प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम के दौरान

रेड रिबन रेडक्रॉस क्लब की संयोजिका डॉ. अनीता तनेजा ने सभी युवा छात्राओं को एचआईवी

एड्स के कारण लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से बताया और जागरूक किया।

आयोजित गतिविधियों में जागरूकता रैली, नेल आर्ट, विस्तार व्याख्यान, सिगनेचर

कैंपेन, स्टोरी एंड सिचुएशन, नको एड्स अप शामिल रही। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अनीता

तनेजा ने प्राचार्य और अतिथियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को एड्स के प्रति

जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सत्येंद्र यादव और डॉ. राकेश कुमार इस कार्यक्रम

के दौरान उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों साइना, डॉ. अमित कौशिक, डॉ. प्रियंका, डॉ.

सुमन, कीर्ति, अनिल, सतीश, डॉ. मोनिका कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर