जोकीहाट बीडीओ समेत अन्य कर्मियों के अवैध वसूली मामले में तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन
- Admin Admin
- Jan 25, 2025

अररिया 25 जनवरी(हि.स.)।
जिले के जोकीहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध सरकारी योजनाओं की स्वीकृति या भुगतान के नाम पर अवैध वसूली के आरोप पर डीएम अनिल कुमार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया है।
डीएम अनिल कुमार द्वारा मामले को लेकर आदेश जारी किया गया है।डीएम द्वारा जांच हेतु गठित तीन सदस्यीय जांच कमिटी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक सौरभ कुमार, सहायक कोषागार पदाधिकारी नुरुल हक शामिल हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में प्रतिनियुक्त जांच समिति को परिवाद कर्त्ता तथा आरोपित कर्मियों से पक्ष प्राप्त कर सभी बिन्दुओं पर सम्यक रूप से जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर