बापू आसाराम काे इलाज के लिए 17 दिन के लिए फिर मिला पैराेल
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
हाईकोर्ट से मिली 17 दिन की पैरोल, पिछले महीन नवंबर को भी दी थी 30 दिन की पैरोल
जोधपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। अपने आश्रम की एक नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे संत बापू आसाराम को एक बार फिर से इलाज के लिए पैरोल मिल गई है। इस बार हाई कोर्ट ने आसाराम को 17 दिन की पैरोल दी है। अब आसाराम एक बार फिर पुणे के माधोबाग में इलाज करवाएंगे। आसाराम की तीस दिन की पैरोल पूरी होने के बाद 17 दिन की पैरोल की अवधि बढ़ाई गई है।
आसाराम की पैरोल अवधि बढ़ाने के लिए आसाराम की ओर से आवेदन किया गया था। हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता और विनित माथुर की बैंच ने पुणे के माधोबाग में इलाज के लिए आशाराम की 17 दिन की पैरोल अवधि बढ़ा दी है। आसाराम अब 15 दिसंबर से 17 दिन की पैरोल पर रहेंगे। आसाराम की ओर से अधिवक्ता आरएस सलूजा और अधिवक्ता यशपाल सिंह ने पैरवी की थी।
तीसरी बार पैरोल मिली
उल्लेखनीय है कि आसाराम को तीसरी बार पैरोल मिली है। इससे पहले 7 नवंबर को तीस दिन की पैरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी। उससे पहले 7 दिन की पैरोल अगस्त में मिली थी। आसाराम पिछले एक माह से पाली रोड स्थित एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। इलाज की अवधि से पहले उनकी ओर से उनके वकील ने अवधि और बढ़ाने के लिए आवेदन किया था जिसकी सुनवाई के दौरान आसाराम को फिर से राहत मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश