सेंट्रल जीएसटी एएस माइनिंग एंड मिनरल्‍स एलएलपी के ठिकाने पर रेड

एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी

रायपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)।सेंछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों की चार गाड़ियों में सवार टीम ने शुक्रवार की सुबह रायपुर के शंकर नगर वीआईपी स्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी के कार्यालय में दबिश दी है।विभाग को लम्बे समय से टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी।सीआरपीएफ के जवानों के साथ दो गाड़ियों में वित्त मंत्रालय के अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के मित्तल काम्प्लेक्स में भी जांच कर रहे हैं, दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार शुक्रवार सुबह जीएसटी टीम के 12 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी ऑफिस पहुंची और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी ।जीएसटी के अफसर कंपनी के कार्यालय में मौजूद कागजात खंगाल रहे हैं, जिससे कंपनी का आय व्यय की जानकारी मिल सके। बताया जा रहा है कि कंपनी मालिक के घर से ही संचालित होती थी। यहां पर ऑफिस के साथ निवास भी है। एएस माइनिंग एंड मिनरल्स एलएलपी का कार्यालय दो महीने पहले ही खुला है।इस मामले को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर