
नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के अशोक विहार थाना पुलिस ने लूटपाट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान वजीरपुर गांव निवासी आकाश (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी को अशोक विहार थाना पुलिस को लूटपाट की कॉल मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि वह परिवार के साथ अशोक विहार में रहते हैं। वह शाम के समय सैर कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और उनका गला दबाकर दो मोबाइल व 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने मंगलवार को बताया कि काफी जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि वारदात में आकाश शामिल है। पुलिस ने आरोपित को एक गुप्त सूचना के आधार पर वजीरपुर के पास से दबोचा। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना अपराध कबूल किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी