असम के परिवहन अवरोधों को दूर करने काे मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री संग की बैठक
- Admin Admin
- May 27, 2025
गुवाहाटी/नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को यहां रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल अवसंरचना के विस्तार के ज़रिए पुराने परिवहन अवरोधों को दूर करने पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने तकनीकों के आधुनिकीकरण, डेटा साझाकरण में सुधार, कार्य प्रक्रियाओं के अनुकूलन और सहयोग की संभावनाओं पर भी मंथन किया।
बैठक में रेल मंत्री वैष्णव ने स्वीकार किया कि रेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने और उसका विस्तार करना असम में लॉजिस्टिक्स हब विकसित करने की दिशा में अहम कदम है। करीब एक घंटे चली इस बैठक में असम के मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. केके द्विवेदी और असम भवन की रेजिडेंट कमिश्नर कविता पद्मनाभन उपस्थित रहे।
बाद में मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि - केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर हमेशा खुशी होती है। आज असम की रेल अवसंरचना के विस्तार और पुराने परिवहन अवरोधों को दूर करने के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई। ये सभी प्रयास राज्य में लॉजिस्टिक्स हब बनाने की दिशा में अहम पड़ाव हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



