पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में 

औरैया, 13 नवंबर (हि.स.)। पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम एक नहीं बल्कि तीन जनपद इटावा, औरैया और जालौन को समाहित करता है। इसके अलावा बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश की सीमांतर्गत संपूर्ण विश्व में एकमात्र पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में हैै। विगत हजारों वर्षों से आयोजित होने वाले धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक पंचनद कार्तिक पूर्णिमा पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जहां शासन और प्रशासन के साथ-साथ धाम पर स्थित देवालयों की प्रबंधन समितियां भी आयोजन को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क और चाक-चौबंद हैं।

उल्लेखनीय है कि कार्तिक स्नान पर्व को लेकर इस महापर्व पर प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु स्नान और मंदिरों के दर्शन कर मेले में आते हैं। इसके ध्खान में रखते हुए जनपदों के जिला प्रशासन टीम व मंदिर प्रबंध समितियों द्वारा घाटों को सुसज्जित किया जा रहा है। घाटों को साफ सुथरा बनाकर नदी तट तक पहुँचने के लिए रास्ते बनाए गए हैं। इससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई भी परेशानी न होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर