जनकपुर से अयोध्या में प्रभु राम के तिलकोत्सव के लिए पहुंचें 'तिलकहरू
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
अयोध्या, 18 नवंबर (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम नगरी में फिर धूम है, क्योंकि प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव की आज तैयारी हो रही है। प्रभु श्रीराम का शुभ तिलकोत्सव को पूरे विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराने के लिए आज सोमवार को लगभग 300 से अधिक जनकपुरवासी तिलकहरु तिलक के लिए विशेष नेग लेकर रामनगरी पहुंच चुके हैं। इसमें सीता जी की सखियां है, जिन्हें 'तिलकहरू' कहा जाता है। अयोध्या में प्रभु राम के तिलक के लिए विशेष नेग सभी लाए हैं।
सोमवार दोपहर में तिलक उत्सव समारोह के लिए रामसेवकपुरम परिसर में तैयार किए गए मंच पर राम के स्वरूप में सज्जित 18 वर्षीय युवक को आटे से बनाए गए चौक अथवा सिंहासन पर विराजित किया जाएगा।
जनकपुर के तिलकहरू अपने साथ कांसे के थाल, दो कटोरी, गिलास, चम्मच आदि पांच परम्परागात बर्तनों सहित अन्य बर्तन साथ लाएं हैं। इसके अलावा पीली धोती, गमछा, करधनी (डाड़ा), हल्दी गांठ, चंदन गांठ (मुट्ठा), धान, पीले चावल, दूर्वा (दूब घास), पान, इलायची, सुपारी (पुंगी फल), यज्ञोपवीत (जनेऊ), चांदी के सिक्के, आदि परंपरागत वस्तुएं तिलक समारोह के दौरान राम के स्वरूप को भेंट की जाएगीं।
श्री रामजी का तिलक चढ़ाने के लिए सीता जी के छोटे भाई की भूमिका जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास महाराज आए हुए हैं।
इस पल के साक्षी बनने के लिए जनकपुर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह अपने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ उपस्थित हो रहे हैं। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप मे जनकपुर के मेयर (महापौर) मनोज कुमार शाह नेपाल के अन्य तीन मेयर के साथ रहने वाले हैं ।
तिलकहरुओं के स्वागत भोजन में स्वादिष्ट आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोला, चावल, पूड़ी, मिक्स सब्जी, रायता, पापड़, हलवा आदि का इंतजाम है। राम सेवक पुरम में बने मंच पर आचार्यो के मन्त्रोंच्चार के बीच तिलक चढ़ाया जायेगा, साथ ही अयोध्या की महिलाओ की टोली तिलक पर अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परम्परागत लोकगीतो का मांगलगान करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय