मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना जारी, 25527 वोट से भाजपा आगे
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
अयोध्या, 08 फरवरी (हि.स.)। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के नौ राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना हो रही है। 25527 वोट से भाजपा के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। वह सपा के अजीत प्रसाद को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना 30 राउंड में पूरी होगी। मतगणना रुझान आने लगे हैं और नतीजा 3:00 बजे तक आ सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय