मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को 60.81 और सपा को 34.81 प्रतिशत वोट मिले

मिल्कीपुर में 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त ,चंद्रशेखर के प्रत्याशी को मिले सिर्फ 5 हजार वोट, सबसे कम निर्दलीय प्रत्याशी कंचन लता को मिले 200 वोट   अयोध्या, 8 फ़रवरी (हि.स.)।मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) का परचम लहराया है। इस चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया हैं। रिटर्निंग ऑफिसर राजीव रतन सिंह के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया।  भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु की जीत इतनी बड़ी थी कि सिर्फ सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद टक्कर दे सके, 8 प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। मतदान में 1361 लोगों ने नोटा दबाया और  43 वोट रिजेक्ट पाये गये हैं। उपचुनाव में भाजपा को 60.81 प्रतिशत और सपा को 34.81 प्रतिशत वोट मिले। कुल दस प्रत्याशी मैदान में थे।  कुल 241956 वोटो में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 146397 वोट , सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 84687 वोट ,जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी को 5459 वोट मिले हैं। मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी राम नरेश चौधरी को 1722, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) प्रत्याशी सुनीता को 363, निर्दलीय प्रत्याशी संजय पासी को 1107,निर्दलीय प्रत्याशी  भोलानाथ को 1003,निर्दलीय प्रत्याशी  वेद प्रकाश को 507,निर्दलीय प्रत्याशी  अरविंद कुमार को 425,निर्दलीय प्रत्याशी  कंचनलता को 286 वोट मिले है।मिल्कीपुर की प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यालय में मना जश्न

- मिल्कीपुर में 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त ,चंद्रशेखर के प्रत्याशी को मिले सिर्फ 5 हजार वोट, सबसे कम निर्दलीय प्रत्याशी कंचन लता को मिले 200 वोट

अयोध्या, 8 फ़रवरी (हि.स.)। मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) का परचम लहराया है। इस चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया हैं। रिटर्निंग ऑफिसर राजीव रतन सिंह के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया।

भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु की जीत इतनी बड़ी थी कि सिर्फ सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद टक्कर दे सके, 8 प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। मतदान में 1361 लोगों ने नोटा दबाया और 43 वोट रिजेक्ट पाये गये हैं।

उपचुनाव में भाजपा को 60.81 प्रतिशत और सपा को 34.81 प्रतिशत वोट मिले। कुल दस प्रत्याशी मैदान में थे।

कुल 241956 वोटों में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 146397 वोट , सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 84687 वोट ,जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी को 5459 वोट मिले हैं।

मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी राम नरेश चौधरी को 1722, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) प्रत्याशी सुनीता को 363, निर्दलीय प्रत्याशी संजय पासी को 1107,निर्दलीय प्रत्याशी भोलानाथ को 1003,निर्दलीय प्रत्याशी वेद प्रकाश को 507,निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार को 425,निर्दलीय प्रत्याशी कंचनलता को 286 वोट मिले है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर