जिला परिषद, पंचायत चुनाव के लिए भाजपा -अगप गठबंधन उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

गोलाघाट (असम), 10 अप्रैल (हि.स.)। असम के सरूपथार क्षेत्र में पंचायत चुनाव के पहले दिन भाजपा-असम गण परिषद (अगप) गठबंधन के प्रत्याशियों ने चार जिला परिषद सीटों और 21 आंचलिक पंचायत सदस्यों के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किया।
सरूपथार विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वजीत फूकन के नेतृत्व में सभी प्रत्याशी सरूपथार उप-जिला अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किए।
बरपथार, सरूपथार, चुंगाजान और नवज्योति जिला परिषद क्षेत्रों से गठबंधन के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन में शामिल हुए।
इसके अलावा, गोलाघाट दक्षिण खंड विकास कार्यालय में भी 21 पंचायतों के 210 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल किए गए।
चूंकि इस बार के पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य दलगत चिन्ह का उपयोग नहीं कर सकते, इसलिए निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ा जाएगा।
विधायक विश्वजीत फूकन को चुनाव को लेकर काफी सक्रिय और तत्पर देखा गया। वहीं, प्रत्याशियों के बीच भी भारी उत्साह देखने को मिला।
राज्य के अन्य जिलों में भी आज नामांक दाखिल करने का सिलसिला जारी रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश