जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही भाजपा सरकार : मुख्यमंत्री

जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र में 50 से 55 प्रतिशत वादे पूरे कर चुकी है। हमने किसान, महिला, युवा एवं मजदूर सहित हर वर्ग के लिए काम किए हैं तथा इतने कम समय में सभी काम धरातल पर उतर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा गत एक वर्ष का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। ऐसे में, विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार की इन सभी उपलब्धियों को सदन में मजबूती के साथ रखें।

शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की प्राथमिकताओं को समझते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जहां संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना जैसे निर्णय किए गए हैं। वहीं, बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा किसानों को दिन में बिजली देने के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर निवेश लाया जा रहा है। इन निर्णयों से राजस्थान का किसान तथा आमजन खुशहाल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आमजन के प्रत्येक सुख-दुख में शामिल होता है। लूट और झूठ की कांग्रेस पार्टी का पिछला कार्यकाल पेपरलीक, भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त रहा। यही कारण है कि वर्तमान में भाजपा का पूरे देश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है तथा हमारे कार्यकर्ता का यह समर्पित भाव आगे भी जारी रहेगा।

शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले तथा सीनियर विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखें। मुख्यमंत्री ने विधायकों से विधानसभा में अपनी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, सदन में सरकार के निर्णयों को मजबूती से रखने, विधानसभा के नियम-प्रक्रियाओं का समुचित अध्ययन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार आमजन की सरकार है। मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तथा राज्य सरकार के लिए राज्य का विकास ही सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में खजाना खाली छोड़ कर गई थी लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास के लिए किसी भी तरह के वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पार्टी के सभी मंत्रिगण-विधायकाें को विधानसभा में नियमित उपस्थिति देते हुए राज्य सरकार के विजन को सदन में रखने के लिए कहा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रयागराज महाकुम्भ में हुए हादसें में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर