विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखी चिट्ठी, 6 फ्लैग स्टाफ रोड की पुरानी स्थिति बहाल करने की मांग
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/6c6a54f2b5645187504c4784b8ff5ed2_1028664953.jpg)
नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने आधिकारिक आवास छह, फ्लैग स्टाफ रोड में किए गए अवैध निर्माणों और नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक आवास को जनता के पैसे से एक भव्य 'शीशमहल' में तब्दील कर दिया, जो पूरी तरह से अवैध और अनैतिक था। यह निर्माण बिना किसी अनुमति और निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना किया गया था।
गुप्ता ने अपने पत्र में विस्तार से बताया कि किस तरह केजरीवाल ने 45 और 47, राजपुर रोड स्थित आठ टाइप-वी फ्लैट और 8ए व 8बी फ्लैग स्टाफ रोड के सरकारी बंगले को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में अवैध रूप से जोड़ लिया था।
उन्होंने इस अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग करते हुए कहा कि छह, फ्लैग स्टाफ रोड को उसकी मूल स्थिति में बहाल किया जाए और 8ए व 8बी फ्लैग स्टाफ रोड के सरकारी बंगले अलग किए जाएं। यह न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है बल्कि जनता के पैसों की खुली लूट भी है।
विजेंद्र गुप्ता ने इस पूरे मामले को एक गंभीर भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के खजाने से करोड़ों रुपये खर्च कर यह आलीशान 'शीशमहल' तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की एक तरफ खुद को आम आदमी बताते रहे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जनता के पैसों से अपने लिए एक भव्य महल खड़ा कर लिया।
गुप्ता ने केजरीवाल के अवैध कब्जे पर तंज कसते हुए कहा कि क्या यह वही अरविंद केजरीवाल हैं, जो सत्ता में आने से पहले सादगी और ईमानदारी की बातें किया करते थे? भाजपा विधायक ने इस मुद्दे को प्रशासनिक और नैतिक जिम्मेदारी से जोड़ते हुए उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि इस घोटाले की पूरी जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने सत्ता के नशे में जनता के पैसे को अपनी ऐश-ओ-आराम की जिंदगी के लिए इस्तेमाल किया। यह सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि जनता के साथ विश्वासघात है।
उन्होंने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों को सजा देने की भी मांग की है और कहा है कि इस मामले में उनके द्वारा पिछले साल दी गई शिकायत पर जांच को तेज किया जाए ताकि दिल्ली की जनता को भी पता चले की आम आदमी पार्टी और अपने आप को कट्टर ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल ने किस तरह से उनकी खून पसीने की कमाई को बड़ी बेरहमी से अपने शीश महल पर खर्च कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी