कानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह आम बजट मध्यम वर्गीय और नौकरी पेशा वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। इस बजट की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। यह बजट हमारे देश की इकाेनॅामी को एक नए आयाम तक लेकर जायेगा। यह बातें शनिवार को कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कही।
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश के आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं मध्यम वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है। इस बजट में आयकर सीमा को बढ़ाकर बारह लाख रुपये कर दिया गया है जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। यह निर्णय दर्शाता है कि मोदी सरकार जनता की आर्थिक मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि यह बजट देश की प्रगति और विकास को नई गति देगा और सभी वर्गों को लाभान्वित करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक लोकहितकारी बजट प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप