हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि में पुष्प उत्सव के लिए सजाया जा रहा प्रदर्शनी स्थल

गुजविप्रौवि हिसार में पुष्प उत्सव 28 फरवरी को

हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

में 28 फरवरी को होने वाले ग्यारहवें पुष्प उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वविद्यालय

के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के लॉन में होने वाले इस पुष्प उत्सव में गुजविप्रौवि सहित

लगभग 100 संस्थानों या व्यक्तियों से एंट्री आने की संभावना है।

निदेशक बागवानी प्रो. नीरज दिलबागी ने सोमवार को बताया कि पुष्प उत्सव को लेकर

गुजविप्रौवि तथा प्रतिभागियों में भारी उत्साह है। प्रदर्शनी स्थल को सजाया व संवारा

जा रहा है।विभाग के प्रशिक्षित मालियों की

टीम इस कार्य में लगी है। प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि इस मेले में कोई भी व्यक्ति,

औद्योगिक इकाई, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं तथा माली भाग ले सकते हैं। इस मेले में

भाग लेने संबंधी सभी श्रेणियों, वर्गों का विवरण विश्वविद्यालय निर्माण विभाग के कार्यालय

में उपलब्ध हैं।

पुष्प उत्सव की ये हैं प्रतियोगी श्रेणियां

सलाहकार लैंडस्केप पाला राम ने बताया कि उत्सव में ‘पुष्प सज्जा’, ‘कट फलावर’ तथा ‘गमलों के पौधे’ श्रेणियां शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उत्सव को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।श्रेणी ए ‘पुष्प सज्जा’ में सैंट्रल टेबल विद

फ्रैश फलावर्स, फॉर कार्नर विद फ्रैश फलावर्स, फॉर कॉर्नर विद ड्राई फलावर्स, मिक्स

फलावर्स ऐरेंजमैंट फॉर ए कॉर्नर, बूके तथा गारलैंड (हार) शामिल हैं। श्रेणी बी ‘कट

फलावर’ में रोजिज, गलेडियोलस,

डाहलिया, लिलियम, कारनेशन, एंटीरिनम, गेरबेरा, मेरीगोल्ड, स्टॉक, सालविया, केलेंडुला,

अस्टर तथा कोई भी फलावर शामिल हैं। श्रेणी सी ‘गमलों के पौधों में डाहलिया, पेंसी,

पेटुनिया, वरबिना, फलोक्स, सिनेरिया, मेरीगोल्ड अफ्रीकन, मेरीगोल्ड फ्रैंच, स्टोक,

एंटरीहनम, सालविया, डिमोरपोटिका, केल, मेसेम्बरी वरथीमम (आइस प्लांट), कलेंडुला, अस्टर,

लिलियम व कोई अन्य फलावर, बोंसाई प्लांटस, केक्टी, सकूलैंट, मिनि गार्डन पोर्टेबल,

फोलिएज प्लांटस, बुगेनविलिया, फर्न कोलेक्शन, पामस (तीन किस्म), पुन: उपयोग पदार्थों

से प्लांटेशन/इनोवेटिव आइडिया, हेंगिंग पॉटस तथा इम्युनिटी बूस्टर प्लांट/मेडिसिनल

प्लांटस शामिल हैं।’ सभी श्रेणियों के विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर