दिल्ली सरकार प्रदूषण के रोकथाम में विफलः वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम में विफल है, जिसके कारण दिल्लीवासियों का जीना दूभर हो गया है। लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने आज यहां एक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार जहां एक ओर प्रदूषण को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है वहीं दूसरी ओर दिल्ली वालों पर गंदे पेयजल जनित बीमारियों के साथ ही चिकनगुनिया, डेंगू एवं मलेरिया का खतरा पहले से कहीं अधिक मंडरा रहा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली धुएं में ढकी हुई है। पूरी राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो गई है। पीएम. 2.5 स्तर चार सौ पार है तो पीएम 10 का स्तर एक हजार पार है और यहां अरविंद केजरीवाल, आतिशी एवं गोपाल राय के अलावा हर आदमी खांस रहा है।

उन्होंने कहा कि ओखला लैंडफिल साइट को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार वहां कैंसर फैलाने लायक कण भी हवा में पाये गये हैं, जो लोगों को विचलित करते हैं। छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग प्रदूषण के सबसे बड़े शिकार बन रहे हैं। उन्होंने मांग की कि दिल्ली सरकार पांचवी तक के स्कूल बंद करे और प्रदूषण दवा क्लीनिक खोले।

वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि पर्यावरण मंत्री की बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बाद भी दिल्ली में कहीं एक जगह वाटर स्प्रिंकलर या स्मॉग गन चलते नहीं मिलते हैं।

उन्होंने कहा दिल्ली सरकार का स्वास्थ मॉडल फेल हो चुका है और प्रदूषण नियंत्रण पर आतिशी सरकार अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल की सरकार से भी ज्यादा असफल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर