ऊना, 08 नवंबर (हि.स.)। जिला रेडक्रास सोसायटी एवं एलिमको के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम उपकरण निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एलिमको के डाक्टरों ने दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों का मूल्यांकन किया। इस दौरान बीस नागरिकों का चयन निशुल्क कृत्रिम उपकरण देने के लिए हुआ। एलिमको इन उपकरणों को निशुल्क उपलब्ध करवाएगा जिसे विधायक राकेश कालिया आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पात्र नागरिकों को उपलब्ध करवाएंगे।
दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को उम्र के एक पड़ाव में एेसे कृत्रिम उपकरणों की जरूरत महसूस होती है जिनके प्रयोग से उनकी जिंदगी सुगम हो जाती है। धन के अभाव में कई बार पात्र लोग इन उपकरणों से वंचित रह जाते हैं। एेसे पात्र लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी एवं एलिमको आगे आया है। शुक्रवार को एेसे पात्र लोगों के मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन शिविर में बीस पात्र लोगों का चयन किया गया है।
एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि विधायक राकेश कालिया के प्रयासों से ही इस शिविर का आयोजन किया गया था ताकि क्षेत्र के पात्र लोगों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विधायक राकेश कालिया के माध्यम से यह उपकरण पात्र लोगों को मुहैया करवा दिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल