भाजपा तमिलनाडु में 4 चरणों की यात्रा आयोजित करेगी, नागेंद्रन ने घोषणा की

चेन्नई, 13 मई (हि.स.)। भाजपा की राज्य इकाई आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने को लेकर तमिलनाडु में चार चरणों में यात्रा आयोजित करेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों के दृढ़ नेतृत्व को उजागर करने के लिए अगले कुछ दिनों में राज्य भर में बड़े पैमाने पर तिरंगा यात्राएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ये यात्राएं चार चरणों में की जाएंगी।

1. 14 मई को राज्य की राजधानी चेन्नई में

2. 15 मई को अन्य प्रमुख शहरों में

3. 16 और 17 मई को अन्य जिला और कस्बों में

4. यह निर्णय लिया गया है कि 18 से 23 मई तक विधानसभा क्षेत्रों और तालुकों के कस्बों और बड़े गांवों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए नेतृत्व से लगातार दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। जनता से भी इस यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर