कुंभ मेले में यातायात प्रबंधन और यात्रियों की मदद को उतरे भाजपा कार्यकर्ता 

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए यातायात प्रबंधन और यात्रियों की मदद को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब प्रशासन की मदद के लिए उतर गए हैं। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को श्रद्धालुओं की मदद करने का आह्वान किया था। मेला रूट पर कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं से जाम में फंसे लोगों तक भोजन-पानी पहुंचाने की बात कही है।

सोमवार को बीएल संतोष ने अपने एक्स हैंडल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर कार्यकर्ता सड़कों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट, कुंभ यात्रियों को खाना और मेडिकल से जुड़ी चीजें उपलब्ध कराने में प्रशासन की सहायता करें।’ बीएल संतोष के ट्वीट के बाद से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भाजपा एक्शन में नजर आ रही है।

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्रों से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करें. उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर