-पुलिस ने पहले बताया सड़क दुर्घटना में मौत,कपड़े हटाने पर दिखा बुलेट का निशान
पूर्वी चंपारण,31 दिसम्बर (हि.स.)। जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव के समीप एक बीआरपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।मृतक बाइक से एक स्कूल निरीक्षण कर घर लौट रहे थे इसी दौरान अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है,जबकि मृतक का कपड़े हटाने पर गोली मारने की पुष्टि हुई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अरेराज रंजन कुमार सहित स्थानीय पुलिस ने शिक्षा के उक्त कर्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा तब उसकी तक मौत हो गई थी।
मृतक पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकाहा पकड़िया निवासी कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनंदन पाण्डेय बताये गये है।जिनका अपने बड़े भाई से जमीनी विवाद चल रहा था।
घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि घटना के उद्भेदन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। वही प्रारम्भिक सूचना है कि सम्पति के विबाद में कुबेर पांडेय को गोली मारी गई है।कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनन्दन वर्षो तक पत्रकारिता से जूड़े रहे। हाल के वर्षों में शिक्षा विभाग में गए थे जो पहाड़पुर बीआरपी के पद पर कार्यरत थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार