बीएसएफ त्रिपुरा ने तस्करी के प्रयास किए विफल, मादक पदार्थ, मवेशी जब्त

अगरतला, 06 फरवरी (हि.स.)। बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के कई प्रयास विफल किए। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार जवानों ने अभियान में एक मवेशी को बचाया और 460 बोतल फेंसिडिल/ईस्कफ, 77 किलोग्राम गांजा समेत 5,48,189 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया।

इस सिलसिले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। जब्त सामानों को बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर