बीटीसी चुनावः उदालगुरी जिले की 10 परिषद सीटों पर मतदान शुरू, कई जगह हिंसा की खबरें

उदालगुरी (असम), 22 सितम्बर (हि.स.)। पांचवें बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के तहत सोमवार सुबह से उदालगुरी जिले की 10 परिषद क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान कई जगहों से चुनावी हिंसा की घटनाओं की जानकारी मिली हैं।

जिले की कुल 10 परिषद सीटों से 68 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 7,39,114 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं, जिनमें 3,65,493 पुरुष, 3,73,615 महिलाएं और 6 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2020 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 18.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

मतदान के लिए जिले में 397 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3,748 प्रिज़ाइडिंग और पोलिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ।

चुनाव के दौरान हिंसा की भी खबरें सामने आईं। धनसिरी परिषद क्षेत्र (संख्या 37) के बीपीएफ उम्मीदवार फ्रेश मुसाहारी ने आरोप लगाया कि रविवार रात विपक्षी समर्थकों ने बीपीएफ कार्यालय पर हमला कर कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने उदालगुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कार्रवाई न होने की बात कही।

वहीं, भैरवकुंड परिषद क्षेत्र (संख्या 38) के भाजपा उम्मीदवार मिनन मुसाहारी ने विपक्षी दल के समर्थकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने और वाहनों पर हमला करने का आरोप लगाया। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

जिला प्रशासन से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर