बगहा-02 के शहरी पीएचसी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर, नर्स और सुरक्षाकर्मी थे नदारद
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
पश्चिम चम्पारण (बगहा), 04 जनवरी (हि.स.)। बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने बगहा-02 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 3 जनवरी शुक्रवार की रात्रि में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने कई सारी कमियां पाई।
एसडीएम ने बताया कि अस्पताल में मरीज मौजूद थे ,लेकिन कोई भी डाक्टर अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद नहीं था। इसके साथ ही कोई भी नर्स अपने कर्तव्य स्थल पर भी उपस्थित नहीं थी और अस्पताल में सुरक्षा प्रहरी अपने कर्तव्य स्थल पर भी उपस्थित नहीं था। कार्यालय और सभी वार्डों में ताला बंद लगा हुआ था, जिसको लेकर एसडीएम ने बगहा दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हरनाटांड के प्रभारी राजेश सिंह 'नीरज' से स्पष्टीकरण मांगा है।
जानकरी हो कि इससे पहले भी गौरव कुमार ने औचक निरीक्षण बगहा दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल का किया था, जिसमें कई सारी लापरवाही उजागर हुई थी, इसके बावजूद दोबारा एसडीएम ने औचक निरीक्षण कीया ,जिसमें उक्त कमियां मौजूद मिली। एसडीएम ने सभी से मुद्दों पर प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की है। इसके साथ ही बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का भी एसडीएम ने शुक्रवार को दिन में निरीक्षण किया,यहां भी रोस्टर सूचना पट्ट और एंबुलेंस कर्मी मौजूद नहीं थे। जिसको लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से भी एसडीएम ने स्पष्टीकरण की मांग की है। इसके साथ ही 3 जनवरी तक के रोस्टर की प्रति 24 घंटा के अंदर उपलब्ध कराना हेतु निर्देश एसडीएम ने दिया।
बगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बगहा अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन द्वारा भारी अनियमित औचक जांच के क्रम में उजागर हुआ। जिसको लेकर एसडीएम ने दोनों ही प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी