पोस्टमास्टर पर गबन का आरोप, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

बागेश्वर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। कांडा तहसील क्षेत्र के सिमगढ़ी पोस्ट ऑफिस शाखा में पोस्टमास्टर पर ग्रामीणों ने गबन का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पोस्ट ऑफिस में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।

पोस्ट ऑफिस कमेड़ीदेवी के सिमगढ़ी शाखा में 40-50 लोग पहुंचे ग्रामीणों ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर हंगामा काटा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कमेड़ीदेवी चौकी पुलिस ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष कांडा को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह और तहसीलदार ऋतु गोस्वामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत करवाया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पोस्टमास्टर ने उनकी जमा की गई धनराशि गबन की है और पोस्टमास्टर तीन दिन से ऑफिस नहीं आ रहे हैं।

इधर मौके की सूचना पाकर डाक निरीक्षक अनिल व्यास मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को धनराशि सुरक्षित होने करा दावा किया और मामले की जांच करने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमल किशोर कांडपाल

   

सम्बंधित खबर