पानीपत में 800-800 मेगावॉट बिजली प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरु

पानीपत, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा बजट 2025 में पानीपत को कोई नई सौगात नहीं मिली। सिवाय इसके कि पानीपत में 800-800 मेगावॉट के दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल परियोजना लगाए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। बता दें कि पानीपत में चार यूनिटों के पुराना होने के कारण 2015 में बंद करने का निर्णय लिया था और 30 जून 2016 को सभी चार यूनिटों को बंद कर दिया गया था ।

विपक्ष के नेता जितेंद्र जुनेजा ने बताया कि सरकार द्वारा पानीपत की हमेशा उपेक्षा की जाती रहीं है और 2025 के बजट में भी पानीपत को कुछ न देकर यह सरकार द्वारा पानीपत का अपमान है।जबकि पानीपत से सरकार को सबसे ज्यादा रिवेन्यू जाता है और तो ओर पानीपत से दो दो मंत्री होते हुए बजट में पानीपत को नजरअंदाज करना कुछ ओर कहानी बयां करता है। उन्होंने कहा कि पानीपत में बिजली की दो यूनिट लगाने से पानीपत को क्या फायदा होगा।

भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट ने बजट 2025पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा का बजट आम आदमी से लेकर नौकरशाह, व्यापारी, उद्योगपति , सभी को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा तैयार किया है , ओर इस वर्ष का बजट ओर वर्षों की तुलना में काफी अच्छा बजट है।व्यापारी संजय नंदवानी ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने पानीपत को कुछ न देकर सौतेला व्यवहार किया है। जबकि पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा रिवेन्यू पानीपत देता है। आगे उन्होंने कहा कि अगर सरकार पानीपत को कुछ नहीं देती तो है तो पानीपत से रिवेन्यू भी न ले , पानीपत को विकसित बनाने के लिया यहां से जाने वाले रिवेन्यू के आधे में ही हम पानीपत को पेरिस बना देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर