पलवल: रंजिश में जानलेवा हमला, की फायरिंग

पलवल, 14 मार्च (हि.स.)। पलवल जिले के गांव आली मेव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। बहीन थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार मामले में पीड़ित मुस्ताक ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। बीती छह फरवरी को गांव के मुफीद, सुब्बू, यासिर, जाहुल, अली मोहम्मद उर्फ फुगर और जाहिर ने उस पर और उसके परिवार पर हमला किया था। मामले का पंचायत में समझौता हो गया था।

समझौते के बावजूद आरोपी रंजिश रखते हुए हमले का मौका ढूंढ रहे थे। गत दिवस जब मुस्ताक के चाचा रसीद जंगल से घर लौट रहे थे, तब गांव के बस स्टैंड पर आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने रसीद की नाक काट दी। जब मुस्ताक मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। गोली से बचने के बाद आरोपियों ने पथराव कर दिया।

बहीन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने छह नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर