बलिया में दस लाख के अवैध पटाखे बरामद, एक गिरफ्तार

बलिया, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में दीपावली से पूर्व पांच हजार किलो अवैध रूप से पटाखा की खेप बरामद की गई है। बरामद पटाखा की कीमत दस लाख बताई जा रही है। यह कार्रवाई एसओजी टीम व थाना रसड़ा संयुक्त रूप से करते हुए एक आराेपी काे गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने गुरुवार काे इसकी जानकारी देते हुए कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में अवैध पटाखों के भण्डारण व विक्रय की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसओजी टीम व थाना रसड़ा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गली ब्रम्ह स्थान वार्ड नंबर 22 निवासी अविनाश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके घर, गोदाम व दुकान की तालाशी एसडीएम की मौजूदगी में ली गयी। तलाशी के दाैरान अवैध रूप से रखा लगभग पांच हजार किलोग्राम पटाखे बरामद हुये हैं, जो 192 बाक्स व 11 बोरियों में रखे गये थे। जिसकी बाजार की कीमत लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा है। इस प्रकरण में थाना रसड़ा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर