![](/Content/PostImages/305027fb638fb90f50c7da1fb13fd3e5_1547608772.jpg)
सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)।साेनीपत
के गोहाना स्थित तहसील कार्यालय और एसडीएम ऑफिस में दलालों और बिचौलियों की गतिविधियों
पर रोक लगाने के लिए एसडीएम अंजलि श्रोत्रिया ने आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत कार्यालय
के मेन गेट पर कर्मचारी तैनात रहेंगे और सीसीटीवी कैमरों से बार-बार आने वालों पर नजर
रखी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता बनाए रखना है।
एसडीएम
अंजलि श्रोत्रिया ने मंगलवार को बताया कि सरकारी दफ्तरों में बाहरी लोगों की एंट्री पर नियंत्रण
रखने के लिए गेट पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी हर आने-जाने वाले
व्यक्ति की निगरानी करेगा। इसके अलावा, कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी गतिविधियों
पर नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। हाल ही में
प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में कई पटवारियों की सूची जारी की थी और अन्य
विभागों के भ्रष्ट कर्मचारियों की सूची भी जल्द जारी करने की घोषणा की थी। इसी के तहत
एसडीएम ने यह कदम उठाया है ताकि जनता को दलालों के बिना सीधी सेवाएं मिल सकें।
एसडीएम
ने सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति कर्मचारी
के पास न खड़ा हो। यदि कोई कर्मचारी दलालों से बातचीत करता पाया गया, तो उसके खिलाफ
कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सरकारी कार्यालयों
में दलाल सक्रिय हैं और जनता से पैसे वसूलते हैं। इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए
हैं।
एसडीएम
ने चेतावनी दी है कि यदि कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है या दलालों से साठगांठ
करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस फैसले से न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम
लगेगी, बल्कि सरकारी सेवाओं की सुगमता भी बढ़ेगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस आदेश
को कितनी प्रभावी तरीके से लागू कर पाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना