बांग्लादेश में जुबो दल नेता की सेना की हिरासत में मौत, अंतरिम सरकार ने जांच का आदेश दिया

ढाका, 01 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में जुबो दल नेता तोहिदुल इस्लाम की सेना के संयुक्त बलों की हिरासत में हुई कथित मौत पर बवाल मच गया है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने गंभीर आरोप लगाया है कि तोहिदुल इस्लाम की हत्या की गई है। इस बीच इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इस्लाम की मौत की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है। राजनीतिक तूफान मचने के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने आज जुबो दल नेता तोहिदुल इस्लाम की मौत की तत्काल जांच का आदेश दिया।

द डेली स्टार के अनुसार, मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने हिरासत में यातना और न्यायेतर हत्याओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मानवाधिकारों की हर हाल में रक्षा की की जाएगी। आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार किया जाएगा। पुलिस पूछताछ और न्यायिक प्रक्रिया के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन को खत्म किया जाएगा।

संयुक्त बलों पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने कल सुबह जुबो दल नेता 42 वर्षीय तोहिदुल इस्लाम को उनके घर से उठा लिया। कोतवाली प्रभारी मोहिनुल इस्लाम ने कहा है कि संयुक्त बलों ने सुबह लगभग 11:00 बजे सूचित किया था कि गुमटी नदी के तट पर जकुनिपारा में एक घायल व्यक्ति मिला है। उसे कमिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जुबो दल नेता इस्लाम की मौत का आज खुलासा होने पर सबसे पहले बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह मौत नहीं सीधे-सीधे हत्या है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में जुबो दल नेता का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''हम जुबो दल नेता तोहिदुल इस्लाम की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हैं।'' इसके बाद आनन फानन में आईएसपीआर ने घोषणा की कि इस्लाम की मौत के कारणों की जांच उच्चस्तरीय समिति से कराई जाएगी। इस बीच, सैन्य शिविर के कैंप कमांडर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर