बैंक में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

फतेहपुर, 10दिसंबर (हि.स.)। बकेवर थाना क्षेत्र के गांव शकूराबाद में स्थित यूपी ग्रामीण बैंक बडौदा शाखा में दो दिन पूर्व असफल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंंचा व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले उपकरण पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बैंक में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने पीछे के दीवार काटकर सेंध लगाने का असफल प्रयास किया। इसके बाद में मेन शटर के दो ताले गैस कटर से काट दिए और बैंक के अंदर घुसे। इसके बाद अंदर लगा एक और ताला काटकर बैंक में घुस गए। अपने बचाव के लिए बैंक में लगे सायरन का तार भी काट दिया।

बैंक के अंदर रखी हुई लोन के कागजातों की अलमारी को भी गैस कटर से काटने का असफ़ल प्रयास किया। इंटलीजेंस विंग व बकेवर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर निहाल पुत्र शकील निवासी चांदनी गली अमौली, थाना चांदपुर व सुमित ऊर्फ ज्वाला सोनकर पुत्र शिवबरन निवासी सोनकर गली कस्बा अमौली थाना चांदपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंंचा व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया है। वहीं तीसरा साथी फरार आरोपी शिवा ऊर्फ पुत्र राजवीर रायपुर थाना नरवल कानपुर नगर की पुलिस तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर