बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ एलडीएम व आरबीआइ पटना के अधिकारी ने की बैठक

बेतिया, 15 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला में स्थित नौतन प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों के साथ प्रबंधकों की एलबीसी बैठक एलडीएम सतीश कुमार व आरबीआइ पटना से आये अधिकारी मलय रंजन की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में विभिन्न मदों में बैंकों से दी गई ऋण की वसूली को लेकर चर्चा हुई। एलडीएम ने कहा कि बकायेदारों से ऋण वसूली को लेकर स्थानीय थाने की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए सभी थानों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। आरबीआई अधिकारी मलय रंजन ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि इस ऋण वसूली में सभी शाखा प्रबंधक अपना सहयोग करें ,ताकि देश व राज्य के विकाश कार्यों को गति मिल सके।

मौके पर युबीजीबी सहायक रंजीत कुमार,केनरा बैंक शाखा प्रबंधक,प्रतिक कुमार, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रंजय कुमार, उधोग विभाग के अनुप कुमार त्रिपाठी, एसबीआई के प्रबंधक प्रहलाद प्रसाद सिंह, एसबीआई जगदीशपुर के गौरव कुमार, सेंट्रल बैंक धुमनगर के जीवानंद वर्मन सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर