तीन फरवरी को खुलेगा बसंती कमरा, दो दिन होंगे दर्शन, 40 दिन का होली उत्सव होगा शुरू
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
मथुरा, 02 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज, अयोध्या और काशी के बाद अब वृंदावन में भी भक्तों का सैलाब देखने को मिलेगा क्योंकि ब्रज में अब 40 दिन की होली शुरू होने वाली है और 40 दिन की होली बसंत पंचमी से यानी 03 फरवरी से शुरू होगी। वृंदावन में शाहजी मंदिर का बसंती कमरा साल में केवल एक बार बसंत पंचमी के दिन खुलता है, जहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
बसंत पंचमी के दिन साल में केवल एक बार प्राचीन शाहजी मंदिर खुलता है, जिसे टेढ़ा खंभे वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इसी के साथ-साथ इसे बसंती कमरे वाला मंदिर भी कहा जाता है। यहां पर सालों पुराना एक विशेष कमरा है, जिमसें बाहर के कलाकारों ने कलाकृतियां बनाई हुई हैं और झाड़ फानूस लगे हुए हैं। निधिवन मंदिर के पास स्थित शाहजी मंदिर में यह कमरा 3 फरवरी यानि सोमवार के दिन भक्तों के लिए खोला जाएगा।
मंदिरों की नगरी वृन्दावन में बसंती पंचमी का पर्व सोमवार काे मनाया जायेगा, इसी के साथ 40 दिवसीय ब्रज होली की शुरुआत हो जायेगी। वृन्दावन के शाहजी मंदिर में बसंत पंचमी के दिन बसंती कमरा खुलेगा, जिसमें ठाकुर राधारमण महाराज रंग बिरंगी रोशनी से सजे कमरे में दर्शन देंगे।
मंदिर प्रबंधक प्रशांत शाह ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व सायं 5 बजे से 9 बजे तक बसंती कमरा खुलेगा। यह क्रम अगले दिन 04 फरवरी को सायं 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक चलेगा। जिसको लेकर मंदिर में तैयारियां की जा रही है, कमरे की साफ सफाई हो रही है। जब यहां की लाइट जलती है तो अलग ही कमरे की शोभा देखने को मिलती है और इसी चमक-दमक को देखने के लिए ही श्रद्धालु बाहर से यहां आते हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार