समाजसेवी कंवर हरि सिंह को रक्तदान से श्रद्धांजलि, 41 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
ऊना, 01 फ़रवरी (हि.स.)। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से किसी के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। लोगो को इसमें आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए। यह बात शनिवार को कांगड़ गांव के श्री गुरू रविदास मंदिर परिसर व कांगड़ मैदान में हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह जी की 86वीं जयंति के अवसर पर सरबत दा भला श्री गुरू रविदास हैल्प गु्रप जिला ऊना, ब्रिंग स्माईल,गुरू रविदास टाईगर फोर्स हिमाचल प्रदेश, बजरंग दल व द पालमपुर रोटरी आई फाऊंडेशन द्वारा हिमोत्कर्ष परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान व नेत्र जांच शिविर के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में एसडीएम विशाल शर्मा ने कही।
एसडीएम विशाल शर्मा ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का आयोजन बेहतरीन श्रदाजंलि है। हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह ने ऊना जिला में लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए कोटला खुर्द में अलग से कालेज की स्थापना की। इस अवसर पर एसडीएम विशाल शर्मा व चिक्तिसकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेँट कर सम्मानित किया गया। शिविर में 41 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। जबकि नेत्र जांच शिविर में 103 रोगियों की आंखों की जांच व उपचार किया गया। इसमें 10 रोगियों को आंखों में मोतियाबिंद की पहचान की गई तथा उन्हें आपरेशन करवाने का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,एमएम गर्ग,विकास कौंडल,मणि कुमार,अश्विनी कुमार,ब्रिंग स्माइल व सरबत दा भला श्री गुरु रविदास हेल्प ग्रुप, श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स से लतेश कुमार, विक्की फौजी, अश्वनी कुमार,अमन भारद्वाज, मणि बढ़ेडा, दलजीत कुमार, अमन दीप माहल, अच्छर सिंह, मनी ऊना, महेंद्र सिंह, बजरंग दल जिला ऊना से भूपी राणा, दीपांशु शर्मा,नरेंद्र राणा,मुकेश जसवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इन्होंने दिया रक्तदान
रक्तदान शिविर में हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, कुलविंदर सिंह, अमनदीप लतेश, जनक राज, देशराज, मनीष कुमार, अमर राणा, परमजीत सिंह, देशराज, सतविंदर, कुशल कुमार, रोहित कुमार, संदीप कुमार, कुणाल चौधरी, नीलम चौधरी, नवदीप चौधरी, मिथुन कुमार, जतिन, मुकेश कुमार, हैप्पी, साहिल, पुनीत, संजीव कुमार, कृष्ण हनी, योगेश, हरप्रीत सिंह, विवेक, कुलदीप, विनय, राहुल कुमार, अच्छर सिंह, करण सिंह, रामपाल, दयाल सिंह चौधरी, राकेश, निशांत चौधरी, हर्षदीप चौधरी, साहिल कुमार, हरजिंदर कुमार, जसविंदर सिंह, दीपांशु शर्मा ने रक्तदान किया। इन्होंने दी सेवाएं शिविर में स्वास्थय विभाग से डॉ. सुरभि, प्रदीप कुमार लैब तकनीशियन, सुनीता सैनी वार्ड सिस्टर,चंचल लैब तकनीशियन,सतपाल,अनिल सैनी, रोटरी आई अस्पताल धुस्साड़ा से अतुल पराशर,अजय राणा व अजय चौधरी ने अपनी सेवाएं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल