राजभवन में ‘बसंतोत्सव’ का आयाेजन

-राज्यपाल ने बैठक में दिए अधिक से अधिक लोेगों को आमंत्रित करने के निर्देश

देहरादून, 5 फरवरी (हि.स.)। देहरादून के राजभवन में हर साल की तरह इस साल भी 7, 8 और 9 मार्च काे वसंतोत्सव मनाया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यपाल ने इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने और इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है। उन्होंने फूल उत्पादन को बढ़ावा देने और राज्य के सुगंधित पौधों के प्रचार-प्रसार की भी बात कही। राज्यपाल ने पुष्प प्रदर्शनी को व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए और कहा कि फूलों की मार्केटिंग की संभावनाओं को तलाशा जाए।

इसके अलावा उन्होंने आयोजन में आईएचएम और जीएमवीएन के सहयोग से फूड कोर्ट की व्यवस्था करने के साथ ही विशेष रूप से पारंपरिक मोटे अनाज (मिलेट) आधारित व्यंजनों को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि वसंतोत्सव के माध्यम से शहद उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा इसके लिए उन्होंने जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय को विशेष स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। राज्य पाल ने कहा कि आयोजन के दौरान फीडबैक सिस्टम लागू करने किया जाए।

बसंतोत्सव पर होने वाली प्रतियोगिताएं

पुष्प प्रदर्शनी में 15 विभिन्न श्रेणियों में 162 पुरस्कार दिए जाएंगे। वसंतोत्सव में आईटीबीपी, आईएमए, पीएसी, और होमगार्ड द्वारा आकर्षक बैंड के माध्यम से प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। योगा, जूडो और मार्शल आर्ट से संबंधित प्रदर्शन भी इस दौरान होंगे। वसंतोत्सव में 5 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न अनाथालयों में रहने वाले बच्चों, दिव्यांग बच्चों और रैग पिकर्स बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।

पहली बार लगेगी ललियम प्रदर्शनी

वसंतोत्सव में पहली बार लिलियम प्रदर्शनी को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है, जिसके लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं हर वर्ष की भांति वेजिटेबल गार्डनिंग, बोनसाई गार्डनिंग, हाइड्रोपोनिक खेती, टेरेरियम और शहद प्रसंस्करण से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। पुष्प प्रदर्शनी, प्रतियोगिता हेतु विभिन्न श्रेणियों की कई प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं, जिनमें कट फ्लावर, पॉटेड प्लांट अरेंजमेंट, लूज फ्लावर अरेंजमेंट, हैंगिंग पॉट्स जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ‘ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी’ भी आयोजित होगी।

बैठक में महानिदेशक होमगार्ड डॉ. पीवीके प्रसाद, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण एसएन पाण्डेय, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, डीआईजी आईटीबीपी मनु महाराज, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण दीप्ति सिंह, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर